उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

(एसकेएम के बच्चों का कमाल) नैनीताल बना अंडर-11 कबड्डी चैंपियन, टिहरी को 32-31 से हराया

देहरादून में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंडर-11 कबड्डी फाइनल में नैनीताल जनपद की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टिहरी को रोमांचक मुकाबले में 32-31 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

 

फाइनल के आखिरी पलों तक मुकाबला बेहद रोमांचक बना रहा। अंतिम तीन मिनटों में टिहरी की टीम दो अंकों की बढ़त पर थी, लेकिन नैनीताल के राइडर कृष और डिफेंडर ध्रुव व सौरभ के बेहतरीन प्रदर्शन ने मैच का रुख बदल दिया और नैनीताल को विजयी बना दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बरातियों को लेकर लौट रही मैक्स खाई में गिरी, दो की मौत, नौ घायल

 

टीम की इस जीत में हल्द्वानी ब्लॉक के बिंदुखत्ता ग्राम के चार खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनके अलावा भीमताल के तीन, रामनगर के एक और हल्द्वानी के तीन खिलाड़ियों ने टीम का प्रतिनिधित्व किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- स्मार्ट मीटर लगते ही आया 46 लाख 60 हजार का बिल,

 

बिंदुखत्ता के चारों खिलाड़ी एसकेएम कॉन्वेंट स्कूल के छात्र हैं। स्कूल के डायरेक्टर कमलेश पाठक ने इसे क्षेत्र के लिए गौरव का क्षण बताया और बच्चों को बधाई दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जंगल में मिला युवक का खून से लथपथ शव, पुलिस जांच में जुटी

 

टीम की कोच अनीता और नैनीताल टीम के कोच पूरन सिंह नयाल ने कप्तान ध्रुव सहित सभी खिलाड़ियों कृष, सौरभ, धीरज, हिमांशु, मनीष, भावेश, आकाश, पीयूष, श्याम, कृष्णा, अक्षत को इस ऐतिहासिक जीत के लिए शुभकामनाएं दीं।