उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

अंकित हत्याकांड- यहाँ प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मारने वाली माही उर्फ डोली की कहानी बिल्कुल फिल्मी, हुआ अब नया खुलासा, पुलिस भी हैरान।

हल्द्वानी अंकित मर्डर केस- अंकित चौहान को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाले माही की कहानी बिल्कुल फिल्मी जैसी है। अब मामले में एक और खुलासा हुआ है। जिससे पुलिस भी हैरान है।

माही वारदात के बाद अपनी नौकरानी के बच्चों को भी अपने साथ लेकर भागी है। सभी के नेपाल या पश्चिम बंगाल में छिपने की आशंका है। पुलिस और एसओजी की चार टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

निवासी शांतिविहार कालोनी, गोरापड़ाव माही उर्फ डौली कारोबारी अंकित चौहान हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता है। विगत 14 जुलाई को उसने प्लानिंग के तहत अंकित को शराब में नशा पिलाकर कोबरा सांप से डसवाया था। इसके बाद से ही माही के साथ उसका नया प्रेमी दीप कांडपाल, नौकरानी ऊषा देवी, नौकरानी का पति रामअवतार फरार है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ उत्तराखंड एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी, नैनीताल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को यहां से किया गिरफ्तार, खुद को बता रहा था- हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी

वही माही को दो बिल्लियों से प्यार था। उसने दो महंगी बिल्लियां पाली थीं, जिन्हें वह अपने साथ ले गई है। अब पुलिस की जांच आगे बढ़ी तो सामने आया है कि माही अपने साथ नौकरानी के 10 व 12 साल के बच्चों को भी साथ ले गई है। वारदात वाले दिन जब अंकित की लाश को कार से भुजियाघाट की ओर ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  बिन्दुखत्ता में मां नंदा सुनंदा महोत्सव द्वारा आयोजित शोभा यात्रा में उमड़े क्षेत्रवासी

इससे पहले नौकर अपनी पत्नी को घर छोड़ गया था, जहां उसके दो बच्चे थे। रात को ही बच्चों को तैयार किया। कार पंचायतघर की ओर पहुंची तो रास्ते में ऊषा बच्चों को लेकर पहले से तैयार थी। कार सड़क पर चंद सेकेंड रुकते ही रुद्रपुर की ओर बढ़ गई।

हल्द्वानी से माही समेत सभी हत्यारोपित टैक्सी से फरार हुए थे। बताया जा रहा है कि कार हल्द्वानी के ही युवक की थी, जिससे पुलिस पूछताछ करेगी। अगर कार चालक सबकुछ जानने के बाद आरोपितों को लेकर गया तो उसे भी केस में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बनबसा, खटीमा, सितारगंज, सहित कई इलाकों में हालात हुए बेकाबू, NDRF, SDRF, सेना राहत बचाव में जुटी, जारी किए गए आपातकालीन दूरभाष नंबर

हत्याकांड के मामले में हर दिन नई कहानी सामने आ रही है। शुक्रवार को माही के मकान को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। एक बड़े व्यक्ति को माही के नाम पर ब्लैकमेल किया गया।

माही के करीबी युवक ने बड़े व्यक्ति को बताया कि उसके पास कुछ वीडियो व फोटो हैं। बात पुलिस तक जा चुकी है। इससे बचने के नाम पर 25 लाख में समझौता हुआ। हालांकि, इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।