उत्तराखण्डकुमाऊं,

चाइल्ड सेक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिकोत्सव का आयोजन

लालकुआं, बिन्दुखत्ता– निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के घोड़ानाला स्थित चाइल्ड सेक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिकोत्सव अभ्युदय कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन समेत तमाम ज्वलंत बिंदुओं को छूते हुए आयोजित 2 दर्जन से अधिक रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति देकर समां बांध दिया, इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित भी किया गया।

चाइल्ड सेक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिकोत्सव अभ्युदय के दौरान विद्यालय के नन्हे मुन्ने कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक लोकगीत, लोकनृत्य, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण की रोकथाम, शिक्षा का महत्व, स्वच्छता, प्रतिबंधित पॉलिथीन एवं प्लास्टिक उन्मूलन पर आधारित प्रस्तुति जैसे ज्ञान से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी, पुलिस उपाधीक्षक लालकुआं अभिनव चौधरी और नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर वार्षिकोत्सव का विधिवत शुभारंभ करते हुए स्कूल प्रबंधन द्वारा आधुनिक शिक्षा प्रणाली के साथ-साथ संस्कारमय वातावरण के बीच बच्चों को संस्कृति समेत अनेक विधाओं में पारंगत किए जाने पर भूरी भूरी प्रशंसा की।

यह भी पढ़ें 👉  (अच्छी खबर) मोटाहल्दू के हर्षित जोशी ने किया क्षेत्र का नाम रोशन

विद्यालय के बच्चों द्वारा आधुनिक तकनीकि का इस्तेमाल करते हुए विभिन्न विज्ञान उपकरण भी बनाए गए थे, जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बेहद सराहनीय बताया गया, इस दौरान समाज में विशिष्ट योगदान देने वाले आरटीआई कार्यकर्ता हेमंत गौनिया, बिंदुखत्ता क्षेत्र में दोबारा से विद्युतीकरण बहाल करने में प्रमुख योगदान देने वाले अर्जुन नाथ गोस्वामी और सुरेश चंद्र पांडे, सामाजिक संस्था धिनाली के संस्थापक उमेश भट्ट, बिंदुखत्ता की बसासत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्वर्गीय आनंद सिंह परिहार के पुत्र के अलावा भारतीय सेना में विशिष्ट योगदान देने वाले पूर्व सैनिक संगठन के पदाधिकारी प्रताप सिंह बिष्ट और समाजसेवी कैलाश जोशी को सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) सीएम धामी ने मानसून सीजन को देखते हुए अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश, और अतिक्रमण पर कही ये बात।

चाइल्ड सेक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक बसंत पांडे, प्रबंध निदेशक सुनीता शर्मा पांडे, सीमा भट्ट, कविता आर्या, मनीषा भट्ट, दिनेश कुमार, शेर सिंह कोरंगा, मीना बिष्ट, दीपा पांडे, ओम प्रकाश और सोहन लाल समेत स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक गौरव मठपाल और छात्रा शिवालिका जीना ने संयुक्त रूप से किया, लगभग 5 घंटा तक चले उक्त कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावकों एवं स्थानीय लोगों ने वार्षिक उत्सव में प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया।