अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डजन-मुद्देराजनीति

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में लालकुआं नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, मिनी कॉन्प्लेक्स निर्माण, पुस्तकालय और वर्ष 2000 के सर्किल रेट के हिसाब से मालिकाना हक देने सहित कुल 29 प्रस्ताव पारित किए गए

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में नगर में पूरे नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने, पुस्तकालय का निर्माण करने, वर्ष 2000 के सर्किल रेट के हिसाब से नगर वासियों को मालिकाना हक देने, मिनी कंपलेक्स का निर्माण करने, विद्युत शवदाह गृह का निर्माण, लालकुआं क्षेत्र में भवन नामांतरण की कार्रवाई शुरू कराने, लालकुआं स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 10 बेड से 30 बेड का बनाने हेतु शासन को प्रस्ताव भेजने समेत कुल 29 प्रस्ताव पारित किए गये।
नगर पंचायत कार्यालय में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह एवं संचालन अधिशाषी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने कहा कि नगर को और अधिक सुंदर स्वरूप प्रदान करने के लिए मुख्य बाजार में हाईवे पर तथा नगर की विभिन्न सड़कों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि पूरा शहर नगर पंचायत कार्यालय से ही दिखाई दे, नगर में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण रुकी हुई भवन नामांतरण की कार्यवाही पुनः शुरू कराने नगर में पुस्तकालय का निर्माण लाल कुआं वासियों को उनकी भूमिका मालिकाना हक वर्ष 2000 के सर्किल रेट के हिसाब से देने वार्ड नंबर 1 में मिनी कॉन्प्लेक्स का निर्माण गरीबों के लिए बनाए गए 100 मकानों के आसपास एवं ग्रीन पार्क में सौंदर्यीकरण तथा यह भी तय किया गया कि शासन के निर्देश के अनुरूप प्रत्येक नगरवासी से शत प्रतिशत यूजर चार्ज वसूला जाएगा, ताकि नगर का समग्र विकास किया जा सके। इस मौके पर कुल 29 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में सभासद दीपक बत्रा, हेमंत पांडे, धन सिंह बिष्ट, योगेश उपाध्याय, संजय अरोरा, रंजू देवी, राजलक्ष्मी पंडित, नगर पंचायत के लिपिक कामेश भंडारी, गोपाल खत्री, मनोज बर्गली, सोनू भारती सहित नगर पंचायत के तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ दिनदहाड़े चोर ने गारमेंट्स की दुकान के गल्ले में किया हाथ साफ, पुलिस चोर की तलाश में जुटी।