उत्तराखंड में 15 सितंबर तक बरसेंगे बादल, उत्तरकाशी-बागेश्वर में रेड अलर्ट जारी


देहरादून न्यूज़- उत्तराखंड में इस बार मानसून का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अब केवल अगले पांच दिन ही नहीं बल्कि 15 सितंबर तक प्रदेशभर में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सीएस तोमर ने बताया कि सितंबर के मध्य तक बारिश का दौर चलता रहेगा और इसके बाद ही इसमें कमी आने की संभावना है। वहीं, मानसून की विदाई इस बार भी सितंबर के अंतिम सप्ताह के आसपास ही मानी जा रही है।
🔴 अलर्ट जारी
उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और पौड़ी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
शेष जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
📊 पिछले रिकॉर्ड
सामान्यत: राज्य से मानसून की विदाई 25 सितंबर तक हो जाती है।
वर्ष 2023 में विदाई: 6 अक्तूबर
वर्ष 2024 में विदाई: 2 अक्तूबर
इस बार अनुमान: 25 सितंबर के आसपास
☔ 24 घंटे का बारिश आंकड़ा
पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में औसतन 42.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
हरिपुर: 177 मिमी
कपकोट: 140 मिमी
कर्णप्रयाग: 135.8 मिमी
जखोली: 128 मिमी
ऊखीमठ: 125 मिमी
कालसी: 143.5 मिमी
टनकपुर: 110 मिमी
धारचूला: 112.4 मिमी
खटीमा: 112 मिमी
चमोली: 104.6 मिमी
रोशनाबाद: 100 मिमी
कोटि: 100.5 मिमी
🌧️ मानसून सीजन का कुल रिकॉर्ड
अब तक मानसून सीजन में उत्तराखंड में 1131.2 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। विभाग ने माना है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई है।

