उत्तराखण्डकुमाऊं,

लालकुआं पुलिस की बड़ी सफलता: यूपी से नशे की खेप लाने वाला तस्कर गिरफ्तार, 70 नशीले इंजेक्शन बरामद

लालकुआं न्यूज़– कोतवाली पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश से अवैध रूप से नशे की खेप ला रहे एक तस्कर को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। यह एक सप्ताह के भीतर लालकुआं पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई है, जिसने नशे के कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है।

 

 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा के निर्देशन में चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल और उनकी टीम द्वारा गायत्री शक्ति पीठ के सामने रोड पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा अल्मोड़ा थाने में नहीं हुआ पेश, मोबाइल भी किया ऑफ, पुलिस ने बोरा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देना किया शुरू

 

 

पूछताछ में आरोपी की पहचान राजा शानू पुत्र मोहम्मद याकूब, निवासी गफूर बस्ती, बनभूलपुरा (जिला नैनीताल), उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 33 Buprenorphin Injection और 37 AVIL Injection, कुल 70 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ एक महिला व तीन बच्चो के शव मिलने की घटना के बाद से पुलिस पति की तलाश में जुटी

 

 

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह नशीले इंजेक्शन रेहान के पापा, निवासी देवरनिया रिच्छा (बहेड़ी, उत्तर प्रदेश) से लेकर आया था। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले में अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ धारा 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत भी नामजदगी बढ़ाई है।

 

 

कोतवाली प्रभारी बृजमोहन सिंह राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजा शानू पहले भी दो बार जेल जा चुका है, और नशे के कारोबार से जुड़ा हुआ है। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) अधिनियम की धारा 8/22/29 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राइका मोतीनगर के छात्र प्रियांशु को स्वरचित कविता प्रतियोगिता में राज्य में तीसरा स्थान, 14 सितंबर को सीएम पुष्कर धामी द्वारा किया जाएगा सम्मानित

 

 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल, कांस्टेबल मनीष कुमार, गुरमेज सिंह, संतोष बिष्ट (एसओजी) और अरुण शामिल रहे।

 

 

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।