उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

शक्तिफार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि, प्रशासन अलर्ट पर

शक्तिफार्म निवासी एक मुर्गी फार्म में अचानक कुक्कट मुर्गियों की स्वाभाविक मृत्यु होने की सूचना पर प्रशासन हरकत में आ गया। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने 21 अगस्त को त्वरित कार्रवाई करते हुए मृत मुर्गियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (NIHSAD) भेजे।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा ने 16 जिलों की कार्यकारिणी घोषित की, तीन जिलों की सूची होगी बाद में जारी

 

 

जांच रिपोर्ट में मुर्गियों में एचपीएआई (Highly Pathogenic Avian Influenza – HPAI) रोग की पुष्टि हुई है। इसकी सूचना मिलते ही पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- शासन ने 31 अक्टूबर को दीपावली का सार्वजनिक अवकाश किया घोषित

 

 

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि संबंधित मुर्गी फार्म को चिन्हित कर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाई गई है ताकि रोग का प्रसार रोका जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने तेज किया चुनाव प्रचार, विधायक पूर्व विधायक पूर्व अध्यक्ष सहित ये रहे मौजूद

 

 

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और सतर्क रहें। मुर्गियों या पक्षियों की असामान्य मृत्यु की सूचना तत्काल विभाग को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।