उत्तराखण्डकुमाऊं,

नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए भाजयुयों कार्यकर्ताओं ने की मैराथन दौड़

लालकुआं न्यूज़- लालकुआं के विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट के जन्म दिवस के अवसर पर नशे के खिलाफ स्थानीय युवाओं को जागरुक करते हुए बिंदुखत्ता भाजपा युवा मोर्चा द्वारा क्षेत्र में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें 312 युवाओं ने शिरकत की।


गुरुवार की प्रातः भारतीय जनता युवा मोर्चा बिंदुखत्ता मंडल द्वारा गौला गेट से नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाते हुए मैराथन दौड़ शुरू की, जोकि काररोड से इंद्रानगर होते हुए लगभग 10 किलोमीटर लंबी यात्रा तय कर वापस गौला गेट में संपन्न हुई। इस बीच जगह-जगह लोगों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए नशे से बचने का आह्वान किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  UTET 2024 Result Out- घोषित हुए उत्तराखंड टीईटी के नतीजे, ubse.uk.gov.in पर ऐसे करें चेक

वही दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को क्षेत्रीय विधायक डॉ0 मोहन बिष्ट ने पुरस्कृत किया, इस मौके पर विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि जब क्षेत्रवासी नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक हो जाएंगे। तो नशे का प्रभाव स्वत ही कम हो जाएगा। उन्होंने नशे से होने वाली विभिन्न बीमारियों के संबंध में भी क्षेत्रवासियों को अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में एक बार फिर दस्तक दे रहा कोरोना यहां एक रोगी की हुई मौत, स्वास्थ्य विभाग की लोगों से सतर्क रहने की अपील

इस अवसर पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मिथुन बोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पन्त, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंदन चुफाल, सोनू पांडे और अर्जुन नाथ गोस्वामी सहित भारी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक में कानून-व्यवस्था, सड़कों की स्थिति और सेवा पखवाड़ा की समीक्षा की