उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- हर बूथ मज़बूत: पंचायत चुनाव में भाजपा की जमीनी तैयारी शुरू

देहरादून न्यूज़ — आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बूथ स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। पार्टी ने “हर बूथ मज़बूत” अभियान के तहत प्रदेश के 12 जिलों में बूथ एजेंटों की नियुक्ति और प्रशिक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भाजपा का लक्ष्य है कि पंचायत चुनाव में संगठन की पकड़ बूथ स्तर तक मजबूत हो, जिससे हर क्षेत्र में पार्टी समर्थित उम्मीदवारों को लाभ मिल सके।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ जमानत पर छूटे आरोपी ने दो दोस्तों संग घर में घुसकर किशोरी को मारा चाकू, लोगों ने एक को दबोचा, दो मौके से हुए फरार,

भाजपा जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं कि हर पंचायत के प्रत्येक बूथ पर विश्वसनीय और सक्रिय कार्यकर्ता को बतौर एजेंट नियुक्त किया जाए। ये बूथ एजेंट मतदाता सूची से लेकर मतदान केंद्र पर निगरानी, और मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

 

 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में जिला प्रभारी, मंडल प्रभारी और IT सेल से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें बूथवार डेटा एनालिसिस और माइक्रो-प्लानिंग पर जोर दिया गया। भाजपा ने यह भी निर्देश दिया है कि पंचायत स्तर पर WhatsApp ग्रुप के ज़रिए हर बूथ की दैनिक गतिविधि की रिपोर्टिंग हो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां सिलेंडर की आग से मां-बेटों समेत चार की मौत, गांव में छाया मातम

 

 

 

पार्टी ने जुलाई के पहले सप्ताह से बूथ एजेंटों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की घोषणा की है, जिसमें उन्हें मतदान प्रक्रिया, EVM की जानकारी, मतदाता सूची विश्लेषण और विपक्षी रणनीतियों से निपटने के गुर सिखाए जाएंगे।

 

 

भाजपा नेतृत्व का मानना है कि पंचायत चुनाव केवल स्थानीय निकाय चुनाव नहीं, बल्कि 2027 के विधानसभा चुनाव की ज़मीनी नींव है। इसी दृष्टिकोण से संगठन ने बूथ स्तर पर पकड़ मजबूत करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ अनियंत्रित होकर पलटी कार, कार में सवार चार लोग हुए घायल

 

 

 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चौहान ने कहा:

> “पंचायत चुनाव हमारे लिए संगठन विस्तार का अवसर है। हमारा प्रयास है कि हर बूथ पर समर्पित कार्यकर्ता चुनाव प्रक्रिया में भाग लें और आम मतदाता तक भाजपा की नीति-नीयत पहुंचाएं।”