अंतरराष्ट्रीयउत्तराखण्डहल्द्वानी
ठंड से जीवन अस्त व्यस्त,
क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के दौरान जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बाजार में जगह-जगह आग जलाने से लोग कड़कड़ाती सर्दी से कुछ राहत महसूस कर रहे हैं, परंतु शाम होते ही बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसर रहा है।
नगर में पिछले 4 दिन से पड़ रही भीषण सर्दी और कोहरे के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है, नगर में पिछले 3 दिन से सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए हैं, जिसके चलते लोग सर्दी से हलकान हैं, नगर के तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लोगों ने दुकान के बाहर आग जलाकर सर्दी से बचाव के प्रयास जरूर किए हैं, परंतु कड़ाके की ठंड से लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ठंड का असर मनुष्य के साथ-साथ जानवरों पर भी देखा जा रहा है, आवारा पशु जगह जगह चौराहों में जल रही आग के समक्ष लोगों के साथ खड़े अक्सर दिखाई दे रहे हैं।