उत्तराखण्डगढ़वाल,

मुख्यमंत्री धामी को ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ अभियान के लिए सम्मानित किया गया, जनता को दिलाई ईमानदारी की शपथ

देहरादून न्यूज़- ‘भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड’ के संकल्प को मजबूत करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड की शपथ भी दिलाई।

 

 

समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि राज्य की सवा करोड़ जनता का है, जो ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही के मूल्यों के साथ उत्तराखंड को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन एक अभिनंदन नहीं, बल्कि उत्तराखंड को भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने के अभियान का उत्सव है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विधानसभा सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट, प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, पढ़ें कैबिनेट के अन्य फैसले

 

 

मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि यह लड़ाई व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जनता की आस्था, युवाओं की उम्मीदों और ईमानदारी की ताकत की जीत है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए टेक्नोलॉजी का अधिकतम उपयोग किया है, जिसमें ऑनलाइन ट्रांसफर प्रक्रिया, परीक्षा प्रणाली की निगरानी, सीएम हेल्पलाइन 1905 और भ्रष्टाचार के लिए हेल्पलाइन 1064 जैसी पहलें शामिल हैं।

 

 

सीएम धामी ने बताया कि बीते तीन वर्षों में भ्रष्टाचार में लिप्त 200 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया है। साथ ही, पिछले चार वर्षों में 24 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटालों, ट्रांसफर-पोस्टिंग में अनियमितता और योजनाओं में कमीशनखोरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- यहाँ ओवरटेक कर रही केमू की बस ने पर्यटकों की कार में मारी टक्कर, वही मौके से गुजर रहे कुमाऊं आयुक्त ने बस चालक के खिलाफ की ये कार्यवाही

 

 

मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता के लागू होने, नकल विरोधी कानून, लव जिहाद और लैंड जिहाद पर कार्रवाई, तथा धर्मांतरण और दंगारोधी कानूनों को शासन व्यवस्था की मजबूती की दिशा में अहम कदम बताया। उन्होंने कहा कि जब सरकार की इच्छाशक्ति दृढ़ होती है तो किसी भी चुनौती का समाधान संभव है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड क्राइम- यहाँ छह साल के बच्चे की हत्या, पालीथिन बैग में मिला शव

 

 

उन्होंने ऑपरेशन कालनेमि का उल्लेख करते हुए कहा कि छद्म वेशधारी और घुसपैठियों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी है। अब तक 200 से अधिक संदिग्धों को पकड़ा गया है, जिनमें कुछ बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस या प्रशासन को दें।

 

 

समारोह में विभिन्न सामाजिक संगठनों, धर्मगुरुओं, बुद्धिजीवियों और युवाओं की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे स्पष्ट हुआ कि राज्य की जनता भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के इस अभियान में सरकार के साथ मजबूती से खड़ी है।