उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्‍तराखंड सरकार के तीन साल पूरे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में किया भव्य रोड शो

  • देहरादून में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि
  • जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सांसद, कैबिनेट मंत्री व विधायक रहेंगे मुख्य अतिथि

देहरादून न्यूज़– उत्‍तराखंड सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर रविवार को तीन साल बेमिसाल की थीम पर राज्‍यभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोड शो किया। इसके लिए परेड ग्राउंड में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया। यहां विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाए और विकास योजनाओं के बारे बताया। इस दौरान तीन साल के विकास कार्यों को जनता के सामने रखा गया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर- भारी बारिश के बाद कोसी नदी का बड़ा जलस्तर, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गर्जिया देवी मंदिर बंद

 

सरकार के तीन वर्ष पूरा होने पर हर जिले में कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर हर जिले में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें सांसद, कैबिनेट मंत्री व विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शासन ने इन सभी की जिलेवार सूची जारी करते हुए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे जिलों में कार्यक्रम का आयोजन करेंगे और उनमें शामिल होने वाले मुख्य अतिथियों को अपनी ओर से भी आमंत्रित करें।
सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में रविवार को जिला स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों की सूची जारी की गई है। इसके अनुसार देहरादून में होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि व राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
पौड़ी में होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य महेंद्र भट्ट मौजूद होंगे।

 

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा- यहाँ देर रात रेस्टोरेंट में हुआ जोरदार धमाका, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर

 

चमोली में होने वाले कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, ऊधम सिंह नगर में होने वाले कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, टिहरी में कैबिनेट मंत्री डा धन सिंह रावत, रुद्रप्रयाग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, नैनीताल में सांसद अजय भट्ट, हरिद्वार में राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी, उत्तरकाशी में पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक, चंपावत में पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद तीरथ सिंह रावत, पिथौरागढ़ में विधायक बिशन सिंह चुफाल व बागेश्वर में होने वाले कार्यक्रम में विधायक सुरेश गडिय़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।