उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,मौसममौसम

देहरादून-(बड़ी खबर) मानसून विदाई के बाद राज्य में एक बार फिर बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

  • उत्तराखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

देहरादून न्यूज़- मानसून की विदाई के बाद अब पोस्ट मानसून सीजन में उत्तराखंड में 15 अक्तूबर से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई देगा। मौसम विभाग ने 15, 16, 17 और 18 अक्तूबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 15 अक्तूबर की शाम से मैदानी इलाकों में हल्की बारिश एवं पहाड़ी इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। 16 अक्तूबर को हल्की से मध्यम बारिश होगी। तीन दिनों में इस दिन पीक रहेगा। चारधाम इलाकों में तापमान तेजी से गिरेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) सीएम धामी पहुंचे हल्द्वानी, जाना घायलों व पीड़ितों का हाल और कहा किसी को बख्शा नही जाएगा

बर्फबारी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चमोली के 3500 मीटर ऊंचाई पर हो सकती है। 18 अक्तूबर यात्रा करने की अपील की गई है। से तापमान से गिरावट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड में बेरोजगारी इस कदर है की 894 पदों पर दो लाख आवेदन

  • पहाड़ों में कहीं बारिश और ओलावृष्टि, कहीं गिरी बर्फ

मुनस्यारी / बदरीनाथ | मुनस्यारी में शनिवार दोपहर में एकाएक बारिश शुरू हो गई। ओलावृष्टि भी हुई। इससे ठंड भी बढ़ गई है। वहीं चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में भी मौसम बदला। बदरीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई। नीलकंठ, उर्वशी, मन्नाग पर्वत, नारायण, नर पर्वत बर्फ से ढक गए। वहीं जोशीमठ, औली आदि क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कुमाऊँ कमिश्नर और आईजी का छापा, बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 और 12 में हो रहे अवैध भवन निर्माण को ध्वस्त करने के मौके पर दिए निर्देश