उत्तराखण्डकुमाऊं,

देहरादून- सरकारी स्कूलों के अर्धवार्षिक परीक्षा में हुआ संशोधन, पढ़े पूरी खबर

अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023 के सम्बन्ध में।

देहरादून न्यूज़– उपरोक्त विषयक जनपद चम्पावत एवं पिथौरागढ़ के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 09 से 13 अक्टूबर 2023 के बीच मा० प्रधानमंत्री जी भारत सरकार का भ्रमण कार्यक्रम होने के कारण जनपद के कतिपय विद्यालयों को अधिग्रहित किया गया है। जिस कारण दिनांक 13.10.2023 को आयोजित होने वाली दोनों पालियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा को सम्पन्न किये जाने की सम्भावना से असमर्थता व्यक्त की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) उर्जा निगम करने जा रहा है ये व्यवस्था, अब 24 घण्टे सातों दिन जमा करा सकेंगे बिजली का बिल, बिल केंद्रों में नहीं लगानी पड़ेगी लंबी-लंबी लाइन

अतः उक्त के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि दिनांक 13 अक्टूबर, 2023 को आयोजित होने वाली दोनों पालियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को सम्पन्न कराये जाने हेतु अपने अधीनस्थ प्रधानाचार्यों को निर्देश देना सुनिश्चित करें। ध्यान रहे परीक्षा से सम्बन्धी अन्य निर्देश यथावत रहेंगें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ निलंबित एसएचओ पर हुआ केस दर्ज, युवती से फोन पर अश्लील बात करने का ऑडियो हुआ था वायरल, जानें पूरा मामला