उत्तराखण्ड

देहरादून-(बड़ी खबर) नए साल में लगेगा आपकी जेब में बिजली का करंट, UPCL का नया प्रस्ताव

देहरादून- उत्तराखंड में एक बार फिर बिजली बेतहाशा महंगी हो सकती है। क्योंकि UPCL ने सभी श्रेणियों में 7.72 से बढ़ाकर 16.95% की बढ़ोतरी की मांग की है अभी नियामक आयोग को यह प्रस्ताव भेजा गया है । नियामक आयोग इसका अध्ययन करने के बाद सुनवाई के लिए इसे स्वीकार करेगा। दरअसल UPCL ने 15 दिसंबर को नियामक आयोग को 1 अप्रैल 2023 से बिजली की दरों में कुल 7.72% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था और इस प्रस्ताव में UPCL ने नियामक आयोग को सितंबर 2022 से मार्च 2023 तक का 6.5% सर चार्ज भी खुद जोड़ते हुए ही आगे बढ़ाया था। नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव को लौटा दिया था और 26 दिसंबर तक संशोधित प्रस्ताव मांगा था। सोमवार को UPCL ने संशोधित करके प्रस्ताव भेज दिया है। इसमें 16.95% बढ़ोतरी की मांग की गई है। यानी आने वाले दिनों में अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो बिजली का जोर का झटका आपकी जेब पर लगेगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बनभूलपुरा के कई बड़े नेता पुलिस के रडार पर, भीड़ को उकसाने में थे शामिल, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी

उधर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग अब बिजली बढ़ोतरी के इस प्रस्ताव का अध्ययन करेगा, इसमें अगर कोई गलती हुई तो दोबारा UPCL को इसमें संशोधन के लिए भेजा जाएगा। अगर कोई तकनीकी गलती नही हुई तो नियामक आयोग इस पर जनसुनवाई का शेड्यूल जारी करेगा और प्रदेश भर में जनसुनवाई करने के बाद आयोग UPCL सभी क्षेत्र धारकों से सुझाव भी लेगा और इसके बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा और नियामक आयोग का जो भी फैसला होगा वह बदलाव की दरें 1अप्रैल 2023 से लागू होंगे।