देहरादून- (बड़ी खबर) 1352 चयनित एलटी शिक्षकों की नियुक्ति का हुआ रास्ता साफ

देहरादून न्यूज़- प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा विभाग के अंतर्गत सहायक अध्यापक (एलटी) के 1352 पदों पर नियुक्ति का रास्ता अब साफ हो गया है। लंबे समय से न्यायालय में अटकी प्रक्रिया को लेकर चयनित अभ्यर्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। हाईकोर्ट ने इन पदों पर लगी नियुक्ति प्रक्रिया की रोक (स्टे) को हटा दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि न्यायालय के इस निर्णय से चयनित अभ्यर्थियों को जल्द ही नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है और शीघ्र ही सभी 1352 अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। नए शिक्षकों की तैनाती से विद्यालयों में शिक्षण कार्य की गुणवत्ता और प्रभावशीलता में वृद्धि होगी।
उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने और शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए प्रतिबद्ध है।

