देहरादून -(बड़ी खबर) राधा रतूड़ी बनी प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव, पद संभालते ही गिनाईं प्राथमिकताएं, आदेश जारी
देहरादून न्यूज़ – उत्तराखंड को आज पहली महिला मुख्य सचिव मिल गई है। सरकार ने आईएएस राधा रतूड़ी को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया है। बुधवार सुबह इसके आदेश जारी हो गए हैं। बता दें कि 1988 बैच के आईएएस अधिकारी मुख्य सचिव डॉ.एसएस संधु का कार्यकाल आज समाप्त हो गया है। संधु को सेवानिवृत्ति के बाद छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था, जो आज पूरा हो गया।
वहीं, नई मुख्य सचिव रतूड़ी ने पदभार भी ग्रहण कर लिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं बताई। उन्होंने कहा कि इस समय सरकार की प्राथमिकता यूसीसी को लागू करना है। हमारा पूरा फोकस उस पर रहेगा। यूसीसी के लिए बनी एक्सपर्ट कमेटी दो फरवरी को अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंपेगी।
तीन फरवरी को रिपोर्ट कैबिनेट के सामने रखी जाएगी। पांच से आठ फरवरी तक राज्य विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, जहां यूसीसी बिल पारित किया जाएगा।