उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- 6 साल से कम उम्र के बच्चे को कक्षा 1 में नहीं मिलेगा प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

देहरादून न्यूज़– शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत ने कहा कि सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए बच्चे की उम्र छह साल होनी जरूरी है। इससे कम उम्र के बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश बिल्कुल नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल ने किया 15 मार्च को इन कार्यालय में अवकाश घोषित, इन विद्यालयों में नहीं होगा अवकाश, देखे आदेश

इसमें कई छूट नहीं मिलेगी।

शिक्षा मंत्री ने कहा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू होने के बाद उत्तराखंड में भी सरकारी और निजी, दोनों तरह के स्कूलों के लिए इसे अनिवार्य किया गया है। मंत्री के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पूरे देश में इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के सीतावनी मार्ग पर पर्यटकों की जिप्सी में हमलावर हुई बाघनी, पर्यटको में मची चीख-पुकार, देखें वीडियो।

उन्होंने कहा, कि प्रदेश में इसे लेकर हालांकि शुरुआत में कुछ दिक्कत आएगी, लेकिन इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निजी स्कूलों को भी इससे अवगत कराया जाए। इससे कम उम्र के बच्चों के लिए बालवाटिकाएं हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) अब प्रदेश के 117 मदरसों में भी पढ़ाई जाएगी संस्कृत, मदरसों के भी लागू होगा एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम