उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- सामान्य तबादलों पर रोक, सिर्फ विशेष श्रेणियों को मिलेगी राहत

देहरादून न्यूज़- वर्तमान शैक्षिक सत्र में शिक्षकों को अनिवार्य तबादलों के लिए अभी और इंतजार करना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल सामान्य तबादले नहीं किए जाएंगे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने बताया कि न्यायालय के निर्देशों के चलते सामान्य तबादलों की प्रक्रिया पर रोक लगी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पुलिस कर्मियों की छुट्टियां निरस्त, एसएसबी-पीएसी के साथ अलर्ट मोड पर पुलिस

 

 

हालांकि, शिक्षकों को तबादला ऐक्ट की धारा-27 के तहत आठ विशेष श्रेणियों में राहत दी जा सकती है। इनमें गंभीर रूप से बीमार, दिव्यांग, दंपत्ति नीति समेत अन्य श्रेणियां शामिल हैं। इन श्रेणियों में आने वाले शिक्षकों के तबादलों पर विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी हिंसा- बनभूलपुरा बवाल के बाद पलायन हुआ तेज, घरों में ताला लगाकर गए परिवार, पैदल ही तय की 15 KM की दूरी

 

 

शिक्षकों में इस फैसले के बाद मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। सामान्य तबादलों का इंतजार कर रहे शिक्षकों को निराशा हाथ लगी है, जबकि विशेष श्रेणियों में आने वाले शिक्षक इसे राहत की खबर मान रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हाईकोर्ट के आदेश के बाद अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पथराव, जेसीबी चालक का फोड़ा सिर, लोगों ने जमकर किया विरोध