उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- अगले 18 घंटों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी – 13 जिलों में तेज आंधी, बिजली और अतिवृष्टि की चेतावनी

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में मौसम विभाग ने आगामी 18 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। दिनांक 6 अगस्त 2025 को अपराह्न 3:04 बजे से लेकर 7 अगस्त को प्रातः 9:00 बजे तक राज्य के 13 जिलों में बहुत भारी वर्षा, तेज आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

 

 

इस चेतावनी के दायरे में निम्नलिखित जनपद शामिल हैं:
अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, ऊधमसिंह नगर (यू.एस. नगर), और उत्तरकाशी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं प्रभारी निरीक्षक की अध्यक्षता में हल्दुचौड़ चौकी में व्यापारियों की एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमे…पड़े पूरी खबर

 

 

प्रभावित संभावित स्थानों में विशेष रूप से निम्न क्षेत्रों का उल्लेख किया गया है:

बरकोट, पुरोला, सोनप्रयाग, देवप्रयाग, मुखतेश्वर, डीडीहाट, रामनगर, खटीमा
तथा इनके आसपास के क्षेत्रों में भी मौसम का रुख बेहद खराब रहने की आशंका है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज मेष, वृष और तुला राशि वालों के लिए रहेगा शुभ दिन, जानिए अन्य राशियों का हाल, पढ़े आज का राशिफल

 

 

मौसम विभाग ने इन स्थानों पर अत्यंत तीव्र वर्षा (Very Heavy to Extremely Heavy Rainfall), बिजली चमकने, गरज के साथ तेज हवाओं और संभावित भूस्खलन की भी संभावना जताई है।

 

 

प्रशासन की अपील:

जनता से अपील की गई है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें,

नदी-नालों के समीप न जाएं,

आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें 👉  हॉरर किलिंग में नाबालिक लड़की की हत्या, छोटे भाई ने अपनी बहन की गला घोटकर करी थी हत्या, यह रही हत्या की वजह

 

स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को लेकर जिलों में स्थानीय प्रशासन द्वारा अवकाश की घोषणा भी की जा सकती है।

 

 

सावधानी ही सुरक्षा है:
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग व प्रशासन ने सभी संबंधित एजेंसियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए हैं।