देहरादून- मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी

देहरादून न्यूज़- प्रदेश में भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी के बीच जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए देहरादून और पौड़ी जिलों में सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में आज (सोमवार) के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। यह निर्णय मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है।
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 12 तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को सोमवार को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा है।
डीएम बंसल ने बताया कि मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में गर्जन के साथ भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। इसके चलते किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है।
इसी प्रकार पौड़ी जिले की जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने भी जिले में सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है।
उधर, प्रदेशभर में मौसम का मिजाज भी लगातार बिगड़ता नजर आ रहा है। देहरादून समेत कई इलाकों में रविवार को दिनभर बादल छाए रहे और देर शाम से हल्की बौछारें शुरू हो गईं। सहस्रधारा रोड इलाके में शाम को हल्की वर्षा हुई, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में रात करीब साढ़े आठ बजे हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे गर्मी और उमस से राहत तो मिली, लेकिन आज बारिश के और अधिक तेज होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा हो सकती है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, अन्य जनपदों में भी गरज-चमक के साथ भारी वर्षा, तेज हवा और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी हुई है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, नदियों-नालों के पास जाने से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
