देहरादून- ई-केवाईसी न होने पर भी नहीं रुकेगा राशन वितरण, मंत्री रेखा आर्या ने दिए निर्देश

देहरादून न्यूज़- अंगूठे के निशान स्कैन न होने या आंखों के रेटिना स्कैन में समस्या आने की वजह से यदि आपका ई-केवाईसी अब तक पूरा नहीं हो पाया है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसे राशन कार्ड धारकों को राशन मिलता रहेगा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्या के निर्देश पर विभाग ने शनिवार को इस संबंध में सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।
प्रदेश के सभी जनपदों में राशन कार्ड धारकों की ई-केवाईसी प्रक्रिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि केंद्र सरकार ने 30 नवंबर निर्धारित की है। हालांकि अभी भी बड़ी संख्या में लाभार्थियों की ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है।
मंत्री रेखा आर्या के अनुसार, जन मिलन कार्यक्रमों में लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि कई लोगों का अंगूठा स्कैन न होने, रेटिना स्कैन न हो पाने या घर के मुखिया के रोजगार के चलते बाहर होने की वजह से ई-केवाईसी लंबित है। वहीं कई अत्यंत बुजुर्ग और गंभीर रोगियों की भी केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है, जिससे उनके मन में यह आशंका थी कि नवंबर के बाद राशन मिल पाएगा या नहीं।
इन परिस्थितियों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में राशन वितरण में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी और ई-केवाईसी पूरी करने के लिए अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
खाद्य आयुक्त की ओर से शनिवार को सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को यह निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि ई-केवाईसी लंबित होने के आधार पर किसी भी पात्र परिवार का राशन नहीं रोका जाएगा।
इसके साथ ही विभाग ने राशन विक्रेताओं के बकाया लाभांश का भुगतान 3 दिनों के भीतर करने के भी आदेश दिए हैं।







