उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- समग्र शिक्षा अभियान को 883 करोड़ का बजट मंजूर

  • 2 सौ 44 स्कूलों में होगी रोजगार की पढ़ाई

 

देहरादून न्यूज़- केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने वर्ष 2025-26 के लिए उत्तराखंड के लिए समग्र शिक्षा योजना का 883 करोड़ रुपये का प्लान मंजूर कर दिया। इसके साथ ही पीएम श्री स्कूलों के लिए 100 करोड़ रुपये प्रस्ताव को भी हरी झंडी मिल गई। दिल्ली में प्लान अप्नुवल बोर्ड की बैठक में यह निर्णय किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आकाशीय बिजली गिरने से देवर-भाभी की मौत, अन्य दो बच्चे भी झुलसे

 

 

शुक्रवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने समग्र शिक्षा के नए प्लान की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए वर्ष में राज्य में 244 नए माध्यमिक स्कूलों में रोजगार की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। कालसी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का उच्चीकरण, लालढांग सुभाष चन्द्र बोस छात्रावास का नया भवन तथा बनियावाला हाई स्कूल के इंटर स्तर पर उच्चीकरण की मंजूरी भी मिल गई है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ संयुक्त चेकिंग के दौरान लालकुआं पुलिस व जनपद SOG ने 04 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार