उत्तराखण्डगढ़वाल,

देहरादून- भारी बारिश के बीच यूपीसीएल हाई अलर्ट पर, डिजास्टर रिस्पांस टीमें तैनात

देहरादून न्यूज- प्रदेशभर में लगातार हो रही भारी बारिश और प्रतिकूल मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) हाई अलर्ट पर है। उपभोक्ताओं की सुरक्षा और निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी जिलों में डिजास्टर रिस्पांस टीमें तैनात कर दी गई हैं।

 

 

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि आपदा जैसी परिस्थितियों में विद्युत आपूर्ति बनाए रखना बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने सभी अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंताओं को अपने क्षेत्रों में लगातार गश्त और निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी तार टूटने, पोल गिरने या विद्युत अवरोध की सूचना तत्काल मुख्यालय और संबंधित नियंत्रण कक्ष को भेजने की व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां पुलिस परिवार के लिए दुखद खबर, हृदय गति रुकने से कांस्टेबल का हुआ निधन

 

 

एमडी ने स्पष्ट किया कि सभी लाइन स्टाफ और फील्ड इंजीनियरों को सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करना होगा। बारिश, आंधी या भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल करते समय पूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- होली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा, SOP जारी, लगेगा भारी जुर्माना, 06 साल की होगी जेल

 

 

उपभोक्ताओं के लिए अपील

यूपीसीएल ने आम नागरिकों से भी सावधानी बरतने की अपील की है।

गिरे हुए तारों और पोल से दूर रहें।

गीले हाथों से विद्युत उपकरणों का प्रयोग न करें।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ -(दुखद) यहां नगर के वरिष्ठ व्यवसाय के युवा पुत्र का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

विद्युत अवरोध या दुर्घटना की सूचना तुरंत टोल फ्री नंबर 1912 या नजदीकी बिजलीघर पर दें।

गिरे हुए पोल या तारों को स्वयं हटाने का प्रयास न करें।

 

 

यूपीसीएल ने बताया कि सभी नियंत्रण कक्ष और उपसंस्थानों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में उपभोक्ताओं को तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।