उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,स्वास्थ्यहल्द्वानी

डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में दवा वितरण केंद्र का हुआ शुभारंभ, अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को निशुल्क मिलेंगी दवाइयां

हल्द्वानी न्यूज़- मरीजों के लिए एक अच्छी खबर डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी की ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाइयां मिलने लगी है। दिनांक 14 मार्च 2023 से डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दवा वितरण केन्द्र का शुभारंभ किया गया।

मेडिसिन, ई0एन0टी0, डेन्टल, सर्जरी, न्यूरो, स्किन, पीलिया आदि से संबंधित 667 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गयी। विदित हो कि चिकित्सा शिक्षा मंत्री माननीय डा0 धन सिंह रावत व स्वास्थ्य सचिव के दिशा-निर्देशन में डा0 अरूण जोशी प्राचार्य राजकीय मेडिकल कॉलेज ने विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों व फार्मेसी विभाग के सहयोग से ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों को निःशुल्क दवाइयां मुहैया कराने के लिए पहल की जिसके चलते 14 मार्च से ओ0पी0डी0 मरीजों को निःशुल्क दवाइयां मिलने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ युवक को कार सवारों ने मारी गोली, मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

प्राचार्य डा0 अरूण जोशी ने बताया कि डा0 सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में दवा वितरण केन्द्र स्थापित किया गया है जहां फार्मेसी विभाग के फार्मसिस्टों द्वारा ओ0पी0डी0 मरीजों को निःशुल्क गुणवक्तायुक्त दवाइयां का वितरण किया जा रहा है, भविष्य में यथाशीघ्र स्वामी राम कैंसर संस्थान में भी ओ0पी0डी0 में आने वाले मरीजों को निःशुल्क कैंसर की दवाइया मुहैया करायी जायेगी, जिसके लिए फार्मेसी को खोलने का स्थान चिन्हित कर लिया गया है, जिसका लाभ कैंसर से पीड़ित रोगियों को मिलेगा।