उत्तराखण्डकुमाऊं,

एसएसपी प्रह्लाद मीणा के सख्त निर्देशों का असर — जुए के अड्डे पर पुलिस की ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, 7 जुआरी गिरफ्तार, ₹6.67 लाख कैश बरामद

दीपावली से पहले जिले में अवैध जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नैनीताल पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनसे कुल ₹6,67,650 नगद और ताश के पत्तों के सेट बरामद किए गए। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा (IPS) के कड़े निर्देशों के तहत की गई, जिन्होंने दीपावली के दौरान जिलेभर में अवैध गतिविधियों, नशे के कारोबार और जुआ खेलने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ ग्राम प्रधान के बाद क्षेत्र पंचायत सदस्य की डिग्री भी निकली फर्जी, वही ग्राम प्रधान ने दिया अपना इस्तीफा।

 

 

एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा और सीओ रामनगर सुमित पांडे के पर्यवेक्षण में कालाढूंगी पुलिस, एसओजी और लालकुआं पुलिस ने यह संयुक्त अभियान चलाया।

 

कोतवाली कालाढूंगी पुलिस की दबिश

प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में कालाढूंगी पुलिस टीम ने कोटाबाग क्षेत्र के जंगल में छापा मारा, जहां कई लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके से ₹5,66,000 नकद, 52 ताश के पत्ते, 2 गड्डी ताश और त्रिपाल बरामद की।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- जिले में भारी बारिश के चलते सभी स्कूलों सहित आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी के आदेश जारी

 

 

कार्रवाई में 5 जुआरी गिरफ्तार किए गए, जबकि कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

 

मामले में FIR संख्या 113/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(खुशखबरी) ये दवाई हुई इतनी फ़ीसदी सस्ती, पढ़े पूरी खबर....

गिरफ्तार अभियुक्त:

1. बेनट चरन पुत्र ईशा चरन, निवासी राजेन्द्र नगर, हल्द्वानी

2. हेम चन्द्र तिवारी पुत्र कैलाश चन्द्र तिवारी, निवासी ग्राम मनोजरथपुर, रामनगर

3. जसवन्त सिंह पुत्र पान सिंह भोजक, निवासी लोहरिया साल, हल्द्वानी

4. नमन जोशी पुत्र मदन मोहन जोशी, निवासी लामाचौड़, मुखानी

5. प्रेम चन्द्र अग्रवाल पुत्र मोर मुकुट अग्रवाल, निवासी मैन बाजार, कालाढूंगी

 

अन्य आरोपी कुंदन नेगी, मोंटू, कालू समेत तीन लोग फरार हैं।