उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा, 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित हो सकता है

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा कर लिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट के मुताबिक 27 मार्च से इसका काम शुरू हुआ था। 15 दिन में शत-प्रतिशत मूल्यांकन के बाद अब विभाग का पूरा फोकस 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने पर है।

यह भी पढ़ें 👉  एलबीएस में संपन्न हुई गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता

माध्यमिक शिक्षा निदेशक के मुताबिक बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इसमें गढ़वाल मंडल में 16 और कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल के 1993 और इंटरमीडिएट के 1581 परीक्षकों की तैनाती की गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश में जंगलों में आग की लगातार सामने आ रही घटनाओं के दृष्टिगत प्रदेश सरकार हुई सख्त, जंगल में आग लगाने वाले धो बैठेंगे अपनी संपत्ति से हाथ, इस एक्ट को लेकर सीएम धामी हुए सख्त

परीक्षक हाईस्कूल की 690564 और इंटरमीडिएट की 447696 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर चुके हैं। शिक्षा निदेशक ने बताया कि मूल्यांकन से पहले हर मूल्यांकन केंद्र से दो मास्टर ट्रेनर को विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल के सभागार में प्रशिक्षण दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने व शराब पीने/पिलाने वालों 261 लोगों पर पुलिस ने की कार्यवाही, लगाया जुर्माना