नशे के खिलाफ एनजीओ ने चलाया अभियान, क्रिकेट टूर्नामेंट कराकर प्रतिभागियों को किया सम्मानित
लालकुआं– गोपाल दत्त शिक्षण समिति द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत हल्दूचौड़ में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के विनर एवं रनर खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
एवरग्रीन स्कूल हल्दूचौड़ के 11वीं कक्षा के साइंस सेक्शन और कॉमर्स सेक्शन के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट कराया गया, जिसमें साइंस टीम जीती, और दूसरे स्थान पर कॉमर्स की टीम रही, साइंस की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए और कॉमर्स टीम बाद में बल्लेबाजी कर 10 ओवर में 5 विकेट पर मात्र 60 रन बना सकी। कामर्स टीम के कप्तान अंश भट्ट तथा साइंस टीम के कप्तान कौशल भास्कर थे। मैन ऑफ द मैच हर्ष मेहता रहे। टीमों को उत्साहवर्धन के लिए ट्राफी और सभी खिलाड़ियों को मैडल वितवित किए गए। मैच में अंपायर भूपेश भट्ट थे। उक्त संस्था गोपालदत्त शिक्षण समिति द्वारा प्रोजेक्ट ‘जोश’ आरंभ किया गया है, इसकी शुरुआत हल्दूचौड़ से करते हुवे यहां क्रिकेट मैच कराया गया। मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर समिति के प्रमुख एवं युवा भाजपा नेता रोहित दुम्का थे।
संस्था अध्यक्ष बालादत्त शर्मा ने बताया कि समिति इस तरह के कार्यक्रम उत्तराखंड के साथ ही जल्द ही मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में भी आरंभ करेगी। कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष संदीप कुमार शर्मा, एवं निदेशक राजेंद्र नेगी, एलडी पाठक, गौरव पाठक, प्रद्युम्न दुम्का शामिल रहे।