वन विभाग ने जंगल से काटी गई 5 लाख रुपये की खैर की लकड़ी मय पिकअप की जप्त
लालकुआं न्यूज़- डॉली रेंज के वन कर्मियों ने 5 लाख रुपए की कीमत की बहुमूल्य खैर की लकड़ी से लदी पिकअप जप्त करते हुवे वाहन चालक को गिरफ्तार किया है।
गस्त के दौरान वनक्षेत्राधिकारी डौली नवीन पवार के नेतृत्व में वन कर्मियों का एक दल गस्त कर रहा था, इसी बीच महिंद्रा पिकअप संख्या- यूपी 25 डीटी- 2241 को ढोरा डैम के समीप चैकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया तो वाहन चालक ने गाड़ी भगा दी। जिसके बाद गश्ती दल ने पीछा कर उक्त वाहन को जबरन रुकवाया तो पिकअप में अवैध रूप से खैर प्रकाष्ठ बरामद हो गया। गश्ती दल ने पिकअप मय लगभग 5 लाख रुपए की कीमत के अवैध प्रकाष्ठ को बरामद करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, तथा उक्त वाहन को लालकुआं वन परिसर में लाकर सीज कर दिया है, मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।
गश्ती दल में नवीन सिंह पवार वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज, राजकुमार वन दरोगा, प्रकाश सिंह, पंकज जोशी, सतपाल सिंह सहित कई वनकर्मी सम्मिलित रहे।