उत्तराखण्डजॉब अलर्ट,

Job- सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर, नैनीताल बैंक में निकली इन पदों में भर्ती, ऐसे करे आवेदन

Nainital bank recruitment 2024– बैंक में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है कि नैनीताल बैंक लिमिटेड में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), आईटी ऑफिसर, मैनेजर आईटी और सीए (CA) की वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।

 

बैंक ने इस वैकेंसी का आधिकारिक नोटिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट www.nainitalbank.co.in पर जारी कर दिया है। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू हो गई है। वहीं फॉर्म और एप्लीकेशन फीस सबमिट करने की लास्ट डेट 31 अगस्त 2024 है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, ईंट भट्ठे की दीवार गिरी, मलबे में दबकर पांच मजदूरों की मौत, कई घयाल

 

बैंक में जो उम्मीदवार ऑफिसर लेवल की जॉब की तलाश कर रहे हैं उनके लिए यह गोल्डन चांस है। जिसमें प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)- 20, आईटी ऑफिसर (साइबर सिक्योरिटी)- 02, मैनेजर आईटी (साइबर सिक्योरिटी)- 02, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA)- 01 पदों पर भर्ती होनी है।

 

योग्यता- बैंक के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 50% अंक होने जरूरी हैं। अलग-अलग पद से संबंधित विस्तृत डिटेल्स उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड राज्य के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 1 मे दाखिले को लेकर असमंजस की स्थिति...

 

डाउनलोड करें- Nainital Bank Limited Recruitment 2024 Official Notification Download PDF। यहां दिए लिंक से अभ्यर्थी सीधे एप्लीकेशन फॉर्म भी भर सकते हैं।

यहां दिए लिंक से अभ्यर्थी सीधे एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करें- Nainital Bank Limited Vacancy 2024 Apply Online

 

आयु सीमा- इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21/25 वर्ष होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 32/35/40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को ऊपरी उम्र में छूट दी गई है। आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1500/- रुपये एप्लीकेशन फीस सबमिट करनी होगी। चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा और इंटरव्यू। परीक्षा तिथि- बैंक के इन पदों पर परीक्षा सितंबर के दूसरे सप्ताह में होनी संभावित है। लिखित परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी। जिसमें रिजनिंग, इंग्लिश, सामान्य ज्ञान, प्रोफेशनल नॉलेज और क्वालिटेटिव एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) यहाँ धरना देकर आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले का चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, भाजपा विधायक सहित 150 पर मुकदमा दर्ज

 

नैनीताल बैंक की इस भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार बैंक की अधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है।