उत्तराखण्डकुमाऊं,

गौधाम हल्दूचौड़ में 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री रामकथा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन

लालकुआं न्यूज़- श्रील नित्यानंद पाद आश्रम गौधाम हल्दूचौड़ में आगामी 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक श्री रामकथा अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमे श्री रामकथा की अमृत वर्षा श्रील नव योगेंद्र स्वामी जी महाराज द्वारा की जाएगी।

उक्त जानकारी देते हुए गौधाम के व्यवस्थापक रामेश्वर दास महाराज द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि आगामी 8 अप्रैल को गुरु महाराज श्रील नव योगेंद्र स्वामीजी महाराज का आश्रम में आगमन होगा, इसके बाद 9 अप्रैल से उनके द्वारा श्री राम कथा का हजारों क्षेत्र वासियों को श्रवण कराया जाएगा, शाम साढे तीन बजे से 7 बजे तक चलने वाली कथा के बाद महा आरती व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- राजधानी की सड़कों पर बाइक से निकली डीएम और कप्तान की जोड़ी, अपनी नजर से जाना क्या बदल रहा है शहर

रामेश्वर दास ने बताया कि उक्त भब्य अनुष्ठान की आश्रम से जुड़े प्रत्येक सदस्य एवं पदाधिकारी द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि उक्त धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण भव्यता के साथ आयोजित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- अब कोचिंग सेंटरों पर राज्य सरकार कसने जा रही है शिकंजा, ऐसा करना होगा अनिवार्य, वरना समेटना होगा अपना 'बोरिया-बिस्‍तर


विदित रहे कि 29 मार्च 2006 से चार बैलों और छोटी झोपड़ी से प्रारंभ हुई यह गौशाला आज उत्तराखंड की सबसे बड़ी गौशाला है, जिसमें 4000 गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है। रामेश्वर दास ने कहा कि इस अमृत रूपी राम कथा महोत्सव में अधिक से अधिक भक्तगण पहुंचकर महाराज की अमृत वाणी का श्रवण करें।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ पुलिस ने किराए के घर में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, महिला पुरुष हिरासत में

वही वार्ता के दौरान गौ सेवक गोपीनाथ दास, नारद मुनि दास, गोविंद दास, कमलेश भट्ट, पूर्व ग्राम प्रधान बालादत्त खोलिया, मणिशंकर दास, बलराम, निताई दास, ज्वाला प्रभु, केवल कृष्ण दास, हरीश शर्मा समेत अनेकों धर्म प्रेमी मौजूद रहे।