हल्दूचौड़- यहाँ अज्ञात वाहन ने लालकुआँ हाईवे में युवक को कुचला, हुई दर्दनाक मौत, पुलिस शिनाख्त में जुटी
लालकुआं न्यूज़- यहाँ नेशनल हाईवे हल्दूचौड़- लालकुआं के बीच तेज रफ्तार वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर हल्द्वानी मोर्चरी भिजवा दिया है, जिसकी अब तक शिनाख़्त नहीं हो सकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां बबूर गुम्टी के ठीक सामने गत सुबह तड़के लगभग 4:45 बजे भारी बरसात के दौरान अज्ञात वाहन ने एक व्यक्ति को बीच रोड में कुचल दिया, समझा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति सुबह तड़के सड़क पार कर रहा था तभी लालकुआं की ओर से जा रहे तेज गति के वाहन ने बीच सड़क में उसे कुचल दिया, जिसकी वहीं मौत हो गई।
वही घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को एंबुलेंस द्वारा हल्द्वानी भिजवा दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष के आसपास लग रही है, वह 5 फीट 5 इंच लंबा, दाढ़ी बाल खिचड़ी नुमा, रंग सांवला, इकहरा मजबूत शरीर, मेहरून कलर की जैकेट, ग्रे कलर की पेंट और नीले कलर का स्वेटर पहने हुए था, उक्त व्यक्ति शिनाख्त के प्रयास किए गए परंतु नहीं हो सकी।
उन्होंने बताया कि मृतक की शिनाख्त के साथ-साथ उसे टक्कर मारने वाले वाहन का सीसीटीवी कैमरों की जांच कर पता लगाया जा रहा है।