उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ पुलिस ने 06 वारंटियों को किया गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में वारंटियों की धड़पकड़ जारी

 

थाना चोरगलिया तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 06 वारंटियों को किया गिरफ्तार

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा NBW/ कुर्की तथा वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गए अभियान के अन्तर्गत नैनीताल पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी का जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- UKPSC ने जारी किया भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर, कई भर्तियों में किया गया फेरबदल, देखे सूची

 

जिसके क्रम में आज दिनांक 12.03.2025 को थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा 03 वारंटियों क्रमशः

 

1. जय प्रकाश पुत्र भैरवराम निवासी तारानवाड गौलापार थाना चोरगलिया जिला नैनीताल उम्र-48 वर्ष सम्बन्धित फौ0वा0सं0-434/21, धारा -504/506 भादवि0,

 

2. मुन्सा सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी हरईया थाना नानकमत्ता जिला ऊ0सि0नगर उम्र-50 वर्ष संबंधित फौ0वा0 सं0- 1395/2024 धारा 60 आबकारी अधिनियम,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुःखद) यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, रेंजर की हुई मौत, दो दरोगा घायल।

 

3. बलविन्दर सिंह पुत्र मंगल सिंह निवासी ग्राम बिचुवा,थाना नानकमत्ता,जिला ऊ0सि0नगर उम्र-24 वर्ष,सम्बन्धित फौ0वा0सं0-1396/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम,

 

तथा कोतवाली हल्द्वानी पुलिस द्वारा 03 वारंटियों क्रमशः

1. योगेश कुमार सैनी पुत्र काशी राम सैनी निवासी सरस मार्केट हल्द्वानी संबंधित फौजदारी बाद संख्या 5541/13 धारा 138 एन आई एक्ट,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- क्या 136 वर्षों बाद लैंसडौन कहलाएगा जसवंत गढ़, सेना मुख्यालय को भेजा इसका प्रस्ताव, अकेले 300 चीनी सैनिकों को ढेर करने वाले वीर के नाम से होगी पहचान।

 

2. फईम पुत्र मोबिन निवासी इंद्रानगर बनभूलपुरा संबंधित एफ आई आर न 369/20 धारा 380,457,411 आईपीसी,

 

3. मोहन लाल पुत्र कुशला दास निवासी धारकोट टिहरी गढ़वाल संबंधित एफ आई आर न 474/19 धारा 354घ,504 आईपीसी की गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही की गई।