उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- करवाचौथ की खरीददारी के दौरान सक्रिय बुआ-भतीजी चोर गैंग गिरफ्तार, 2 घंटे में हल्द्वानी पुलिस ने किया खुलासा

हल्द्वानी न्यूज़- करवाचौथ की खरीददारी के बीच महिलाओं की भीड़ का फायदा उठाकर चोरी करने वाली बुआ-भतीजी की महिला चोर गैंग को हल्द्वानी पुलिस ने मात्र दो घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया पर्स, नगदी और जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं।

 

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जिलेभर में चलाए जा रहे चोरी व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम अभियान के तहत यह सफलता मिली है। एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही और चोरी की घटनाओं के त्वरित अनावरण के निर्देश दिए थे।

 

 

इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चन्द्र व सीओ नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा के नेतृत्व में मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव जोशी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों महिला चोरों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ करोड़ो रुपयों की ऐसे कर डाली टैक्स की चोरी, महीनों बाद फरार आरोपी हुआ गिरफ्तार

 

घटना का विवरण

9 अक्टूबर को सुशीला आर्या निवासी दमुवाढूंगा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह करवाचौथ की खरीददारी के लिए साहुकारा लाइन बाजार, मंगलपड़ाव गई थीं। इसी दौरान दो महिलाएं उनके पीछे से आईं और कपड़ों के थैले में रखे पर्स को चोरी कर फरार हो गईं।

 

शिकायत पर एफआईआर संख्या 340/2025, धारा 303(2) भा.दं.सं. के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, सिर बुरी तरह से कुचला, जांच में जुटी पुलिस

 

CCTV से मिली सफलता

पुलिस टीम ने उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह (प्रभारी, पुलिस कंट्रोल रूम) की मदद से शहर के विभिन्न CCTV फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की पहचान कर सिंधी चौक, हल्द्वानी के पास उन्हें दबोचा गया। तलाशी में वादिनी का पर्स (भूरे रंग का), ₹3000 नगद, आधार कार्ड, रिज्यूम और ATM कार्ड बरामद हुआ।

 

 

इसके बाद पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2), 3(5) भा.दं.सं. की बढ़ोतरी कर आरोपित मीना पत्नी रामकिशोर (रुद्रपुर निवासी, मूल निवासी बरेली) और मिथलेश पत्नी सुरेन्द्र (निवासी पूनापुर, बरेली) को गिरफ्तार किया।

 

बुआ-भतीजी निकली चोर

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में हुए हत्याकांड सांप से कटवाने के बाद प्रेमिका के कोलकाता होने के इशारा, पढ़े पूरी खबर।

पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे रिश्ते में बुआ-भतीजी हैं और त्योहारों के दौरान बाजारों में महिलाओं की भीड़ का फायदा उठाकर पर्स व ज्वेलरी की चोरी करती हैं। दोनों ने यह भी स्वीकार किया कि वे इससे पहले भी हल्द्वानी बाजार में कई बार चोरी कर चुकी हैं।

 

गिरफ्तारी टीम

उ0नि0 गौरव जोशी, प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव

का0 866 नापु भूपाल सिंह

का0 65 नापु संतोष विष्ट

म0का0 93 नापु राधारानी

 

 

नैनीताल पुलिस की सतर्कता से फिर साबित हुआ — अपराध चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, कानून के हाथ लंबे हैं।

 

मीडिया सेल — नैनीताल पुलिस