हल्द्वानी: (बड़ी खबर)- यहाँ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो सगे भाई को लाखों की अवैध स्मैक के साथ किया गिरफ्तार।
हल्द्वानी न्यूज़- नैनीताल पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसओजी और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से लाखों की स्मैक बरामद की गई है। आज एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि SOG नैनीताल एवं टीपी नगर चौकी प्रभारी पंकज जोशी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया था। जिसमें रामपुर रोड जीतपुर नेगी में लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान से दो आरोपियों को अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि जीतपुर नेगी से लगने वाले साप्ताहिक बाजार वाले स्थान टीपीनगर हल्द्वानी के पास चेकिग के दौरान रूद्रपुर की ओर से आ रही स्कूटी संख्या UK 06 BF-2036 को रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन स्कूटी सवार दो युवक पुलिस को देखकर वहाँ से भागने लगे। जिन्हें पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया इसके बाद दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी में उनके पास से 139.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर स्कूटी भी सीज कर दी है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम महिपाल पुत्र रामस्वरूप व ज्ञानप्रकाश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम बल्ली थाना शीशगढ जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह दोनों सगे भाई है। दोनों एफ.जी. में ड्राईविग का काम करते है। अधिक पैसे कमाने के लालच में वह शिवनगर ट्रांजिट कैम्प रूद्रपुर में नन्हा नाम के व्यक्ति से कम दामों में खरीदकर हल्द्वानी एव पहाडी इलाको में अधिक दामों में स्मैक को बेचकर मुनाफा कमाना चाहते थे था। लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इसमें से एक आरोपी महिपाल पूर्व में भी जेल जा चुका है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि पंकज जोशी – चौकी प्रभारी टीपीनगर, उनि राजवीर नेगी एसओजी प्रभारी, उनि प्रवीण कुमार, राजेन्द्र राणा, कुन्दन कठायत, अशोक रावत, अनिल गिरी, दिनेश नगरकोटी शामिल रहे। एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 5000/- रूपये पुरूस्कार की घोषणा की है।