उत्तराखण्डकुमाऊं,हल्द्वानी

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) यहाँ दो सांड की लड़ाई में बुजुर्ग महिला घायल, कब नींद से जागेगा प्रशासन

  • हल्द्वानी में सांडों की लड़ाई बुजुर्ग घायल, कब नींद से जागेगा प्रशासन

हल्द्वानी न्यूज़– हल्द्वानी शहर में इन दोनों लोग आवारा जानवरों के आतंक से बेहद परेशान है जिस कारण कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं तो कई लोग घायल भी हुए है। वही आज नैनीताल रोड में कोतवाली के सामने दो सांड आपस में लड़ गए। जिससे लोगों में अफरा तफरी मच गई। वही सांडों की लड़ाई के कारण स्कूटी सवार बुजुर्ग महिला और युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गए वहीं सांडों ने उनकी स्कूटी भी तोड़ दी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी - (बड़ी खबर) श्रीलंका टापू का संपर्क टूटा, गौला नदी के किनारे रह रहे दो परिवारों को मयसामान सहित किया गया शिफ्ट, मौके पर डटे रहे एसडीएम व तहसीलदार मनीषा बिष्ट

वहीं लोगों ने भी बमुश्किल सड़क से भागकर अपनी जान बचाई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया, लड़ते-लड़ते दोनों सांड सड़क पर ही भागने लगे, कोतवाली पुलिस और स्थानीय लोगों ने दोनों आवारा जानवरों को सड़क से हटाने का प्रयास किया लेकिन वह लड़ते रहे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (सनसनी) यहाँ बोरे में महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, मौके में पहुंची पुलिस जांच में जुटी

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बमुश्किल दोनों जानवरों को सड़क से हटाया, नगर निगम और प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा अब हल्द्वानी शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है जिस कारण कई हादसे हो रहे हैं, वहीं स्थानीय लोगों का कहना है की नगर निगम और प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है हल्द्वानी शहर में आवारा जानवरों का झुंड लोगों की जान पर भारी पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - मौसम विभाग ने राज्य के सात जिलों में बारिश का येलो जारी किया।