उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी-(बड़ी खबर) कल से कुमाऊं में हजारों टैक्सी चालक जा सकते है हड़ताल पर, टैक्सी से सफर करने वालो के लिए नई टेंशन

नैनीताल /हल्द्वानी- कुमाऊं में कल यानी 4 सितंबर से 15 हज़ार से अधिक टैक्सी के पहिए अनिश्चितकाल के लिए थम सकते हैं। जिसका सीधा असर कुमाऊं मंडल में लोगों की आवाजाही पर पड़ सकता है। बताते चले कि 2017 में नैनीताल हाई कोर्ट द्वारा उत्तराखंड राज्य के सभी टैक्सी वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश प्रतिबंध किए जाने के बाद महासंघ टैक्सी यूनियन 4 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पिता ने टीवी देखने से मना किया तो आठवीं के छात्र ने उठाया आत्मघाती कदम

वही टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार टैक्सी चालकों की तरफ से हाईकोर्ट में कोई पैरवी नहीं कर रही है। हकीकत तो यह है की टैक्सी चालकों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं से टैक्सी खरीदने के लिए ऋण लिया और अब उन्हीं की टैक्सी को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ विद्यालय तमंचा लेकर पहुंचा छात्र, मचा हड़कंप

कुमाऊं मंडल का सारा पर्यटन नैनीताल पर निर्भर है, नैनीताल ना जाने की स्थिति में उनका सारा कारोबार प्रभावित हो रहा है और उनके आगे रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। लिहाजा अब रोजी-रोटी के संकट को देखते हुए टैक्सी चालको ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(अच्छी खबर) हल्द्वानी शहर के आस पास क्षेत्रों में जल्द ही चलेंगी 50 सिटी बसें, ट्रैफिक जाम से लोगों को मिलेगी निजात।

वही टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार उनकी तरफ से नैनीताल हाई कोर्ट में पैरवी करें और बीच का कोई रास्ता निकाले जिससे उत्तराखंड की टैक्सी भी नैनीताल में प्रवेश कर सके और उनका कारोबार ठीक से चल सके।