उत्तराखण्डक्राइमस्वास्थ्य

हल्द्वानीः (बड़ी खबर)- हल्द्वानी घर में चोरी करने घुसे युवक की दो लोगो ने की पीट-पीटकर हत्या, खाली प्लाॅट में मिली लाश

Haldwani News: हल्द्वानी के मुखानी थानाक्षेत्र सनसनीखेज खबर सामने आयी है। जहां एक घर में चोरी करने के इरादे से घुसे युवक की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां अगले दिन पुलिस को खाली प्लाट में युवक की लाश मिली। जांच में जो बात सामने आयी उसने पुलिस को भी चौका दिया। पता चला कि युवक मुखानी के एक घर में चोरी के इरादे से घुसा था, जहां उसे पकड़कर जमकर पीटा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- इस विभाग में हुए बम्पर तबादले

पुलिस के अनुसार मुखानी के लालडांट के पास उन्हें सूचना मिली की एक युवक की लाश मिली है। सूचना पर मुखानी थानाध्यक्ष रमेश बोरा और कालाढूंगी थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जिसमें युवक की मौत के कारणों का सही पता चल सके। हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया और घटना के आस-पास लोगों से भी पूछताछ की गई। इस दौरान पूछताछ में पुलिस के हाथ एक अहम सुराग लगा। शक के आधार पर पुलिस ने एक युवक से पूछताछ की तो उसने जो कहानी बताई उससे पुलिस के भी होश उड़ गये। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिनेश मौर्य पुत्र महिपाल मौर्य निवासी सीबीगंज बरेली उत्तर प्रदेश बताया जो वर्तमान में प्रतापपुरम कालोनी लालडांट रोड मुखानी में रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक: आग में जिंदा जला युवक, यहाँ आमने-सामने भिड़े दो डंपर, भिड़ंत के बाद लगी आग, ऐसे पाया गया काबू

आरोपी ने बताया कि मृतक युवक सुबह करीब 4.45 मिनट पर उसके कमरे का ताला तोड़कर उसके घर में आया। तभी उसके मकान मालिक ने उस युवक को पकड़ लिया। इस दौरान आवेश में आकर उसने चोरी के इरादे से घर में घुसे युवक को जमकर पीट दिया। गंभीर रूप से घायल युवक वहां से चलते हुए आकाश एनक्लेव के सामने खाली प्लाॅट में लेट गया। जहां गंभीर रूप से घायल होने और ठंड लगने से उसकी मौत हो गई। फिलहाल मृतक युवक कहा का रहने वाला है और कौन है। इसकी शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी में जुटी दो युवतियों को डंपर ने मारी टक्कर, एक की मौत