उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- भारी बारिश को लेकर हल्द्वानी प्रशासन अलर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट, SDM और तहसीलदार फील्ड में डटे

हल्द्वानी में सुबह से लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में हल्द्वानी प्रशासन बरसात को लेकर पूरी तरह से अलर्ट पर है। कल सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों को भी बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- सभासद दीपक बत्रा लालकुआं युवक कांग्रेस के नगर अध्यक्ष मनोनीत

 

 

देर रात सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने पुलिस की टीम के साथ कलसिया नाला, रकसिया नाला, देवखड़ी नाला और चंबल पुल की तरफ पहाड़ की ओर से आने वाले नाले का निरीक्षण किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ खाटू श्याम के दर्शन कराने के बहाने पति ले गया घर से 900 किमी दूर, चलती कार में पत्नी पर दागी तीन गोलियां; मौत

 

 

उन्होंने नाले के किनारे रहने वाले लोगों से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। पुलिस की टीम भी प्रशासन के साथ लगातार लोगों से नाले के उफान पर आने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। फिलहाल बरसात को लेकर स्थिति प्रशासन के नियंत्रण में है, लेकिन मौसम विभाग द्वारा बरसात को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद से प्रशासन शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार निरीक्षण करके हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सुरंग में फंसी 40 जिदंगियां, 30 घंटों से लगातार चल रहा राहत-बचाव कार्य, सीएम धामी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण, कहा- अच्छी बात ये है उनसे संपर्क हुआ