उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 ऑटो सहित 10 वाहन सीज, 27 के विरुद्ध 10-10 हज़ार के चालानी कार्यवाही

SSP NAINITAL के निर्देश पर बनभूलपुरा और काठगोदाम क्षेत्र में चला वृहद चैकिंग अभियान

 

नियमों का उल्लंघन करने वाले 09 ऑटो सहित 10 वाहन सीज, 27 के विरुद्ध 10-10 हज़ार के चालानी कार्यवाही

 

सत्यापन न कराने वाले 27 लोगों के विरुद्ध 10-10 हज़ार के चालानी कार्यवाही

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा-निर्देश पर थाना बनभूलपुरा एवं काठगोदाम क्षेत्र में श्री नीरज भाकुनी एवम श्री दीपक बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा *एक वृहद चैकिंग अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बागियों को भाजपा अध्यक्ष ने दी कार्यवाही की चेतावनी, इन्हें सौंपा असंतुष्टों को मनाने का जिम्मा

 

अभियान के दौरान थानाध्यक्ष वनभूलपुरा/काठगोदाम पुलिस टीम सहित पीएसी द्वारा ऐसे ऑटो और ई-रिक्शा चालकों एवं अन्य को चैक किया गया जिन्होंने सत्यापन नहीं कराया व यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक को विधानसभा स्पीकर ने सीएम की मौजूदगी में दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

 

वनभूलपुरा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 51 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 10 वाहन सीज – (09 ऑटो, 01 बाइक) तथा फड़ फेरी लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले 24 फड़ फेरी लगाने वालों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 10-10 हज़ार के कोर्ट चालान किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के इन पहाड़ी इलाकों में आज भी बिगड़ा रहेगा मौसम, कई जिलों में बारिश के आसार

 

काठगोदाम पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाते हुए 50 लोगो के सत्यापन* कराए गए 03 के विरुद्ध सत्यापन न कराने पर 10-10 हज़ार के कोर्ट चालान किये गए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 22 के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 4,750 जुर्माना जमा करवाया गया।

 

मीडिया सेल
नैनीताल पुलिस