उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमनैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी- यहाँ धूपबत्ती की आड़ में बेचने जा रहा था चरस, पुलिस व एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार।

हल्द्वानी न्यूज़- एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025’ के अंतर्गत ड्रक्स/ स्मैक चरस की बिक्री करने वाले तस्करों के विरुद्ध अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार चेकिंग अभियान चलाकर अवैध तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया है।

इसी के चलते गुरुवार को थाना अध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक द्वारा बताया गया कि स्टेडियम गौलापार के पास पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम चेकिंग अभियान चला रही थी की चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा, जो पुलिस को देख कर रुक गया और वहां से वापस जाने लगा। पुलिस को उस पर शक होने पर उप निरीक्षक फिरोज आलम द्वारा उस व्यक्ति को स्टेडियम के पास रोककर हाथ में पकड़े थैले के बारे में पूछा गया तो आरोपी ने बताया कि उसके थैले में धूप बत्ती है। उप निरीक्षक फिरोज आलम को शक होने पर थैले को खोल कर चेक किया। तो उसमें से चरस की कुल 132 रॉड मिली। जो की प्रत्येक रॉड को अलग-अलग पन्नी से धूपबत्ती के आकार पैक किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ कंपनी की बड़ी लापरवाही आई सामने, सुरंग में 40 नहीं 41 श्रमिक है फंसे, रेस्क्यू की कोशिश है जारी


पुलिस द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम राजू साह पुत्र गंगदेव साह निवासी पोखरिया राय, पोस्ट व थाना चनपटिया, जिला बेतिया बिहार बताया। आरोपी ने यह भी बताया कि अधिक मुनाफे कमाने के चक्कर में वह चरस सस्ते दामों में खरीद कर लाता था। जिसे आज वह महंगे दामों में बेचने जा रहा था। गिरफ्तार आरोपी के थैले से 1 किलो 390 ग्राम चरस बरामद की गई।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने कहा कि पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बोल्डर की चपेट में आने से पुलिसकर्मी की हुई मौत।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1- फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला थाना (काठगोदाम)
2- हे0 क0 त्रिलोक सिंह (एसओजी)
3- का0 अशोक रावत (एसओजी)
4- का0 चन्दर सामंत (काठगोदाम)