उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- यहाँ दर्दनाक सड़क हादसे में पिता सहित दो मासूमों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी के कमलुवागांजा रोड पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पिता और उसके साथ बाइक पर बैठे दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। मृतक परिवार हरीपुर नायक क्षेत्र के रहने वाले थे और खेतों में बटाईदारी का काम करते थे।

 

जानकारी के मुताबिक, जय सिंह नामक व्यक्ति अपने बेटे और एक अन्य बच्चे के साथ स्कूल की कॉपी-किताब खरीदकर घर लौट रहा था। रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि जय सिंह, उनके बेटे और दूसरे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) इस जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल में 3.5 रही तीव्रता

 

 

परिजनों में छाया मातम
इस हादसे से मृतकों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस दर्दनाक हादसे से स्तब्ध है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- यहाँ बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस द्वारा क्षेत्र में ताबड़तोड़ दबिश देकर अवैध कच्ची शराब बेचने जा रहे दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

 

 

सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन और आरटीओ विभाग लगातार दावे करते हैं, लेकिन ऐसे हादसे उन दावों की हकीकत बयां कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और ओवरलोडिंग पर सख्ती न होने की वजह से हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे। अब वक्त आ गया है कि प्रशासन और ट्रैफिक विभाग सड़क सुरक्षा को लेकर ठोस और प्रभावी कदम उठाए। सड़क पर स्पीड लिमिट और ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित कराना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसे हादसों पर रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दुचौड निवासी आभा ने मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में जीता मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब