उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- शेर नाला में बढ़ा जलस्तर, चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग अस्थायी रूप से बंद

हल्द्वानी न्यूज़- क्षेत्र में हो रही लगातार भारी वर्षा के चलते चोरगलिया–हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला में जल स्तर अचानक बढ़ गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने मोटर मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, प्रदेशभर में व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा जनजागरूकता अभियान

 

 

प्रशासन ने अपील की है कि यात्री स्थिति सामान्य होने तक यात्रा से परहेज़ करें अथवा वैकल्पिक सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें। जल स्तर कम होने व मार्ग सुरक्षित पाए जाने के बाद ही यातायात को बहाल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  (खनन व्यवसाई आंदोलन अपडेट) क्या 6 जनवरी से खनन के लिए खुल जाएगा गौला का यह गेट, गौला संघर्ष समिति ने बैठक कर लिया उक्त निर्णय।

 

 

स्थानीय पुलिस एवं आपदा प्रबंधन टीम स्थिति पर नज़र बनाए हुए है। यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए लगातार निगरानी की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी नगर निगम से चुनाव लड़ रहे 130 पार्षद प्रत्याशियों को निर्वाचन अधिकारी ने दिया नोटिस