उत्तराखण्डकुमाऊं,

हल्द्वानी- महिला से दुष्कर्म और पॉस्को के आरोपी मुकेश बोरा के हल्द्वानी और धारी स्थित पैतृक आवास पर पुलिस ने मुनादी कर लगाया नोटिस, कोर्ट से धारा 82 का नोटिस जारी होने पर हुई कार्यवाही

हल्द्वानी न्यूज़- भाजपा से निष्कासित दुष्कर्म एवं पॉक्सो के फरार आरोपी नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। बुधवार को पुलिस ने आरोपी के हल्द्वानी में ऊँचापुल क्षेत्र के हिम्मतपुर मल्ला स्थित मकान और धारी तहसील क्षेत्र में स्थित ग्राम च्यूरीगाड़ स्थित पैतृक मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने दोनों जगह पूरे इलाके में ढोल से मुनादी भी कराई है। मंगलवार को कोर्ट से कुर्की की अनुमति मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार को मुनादी के साथ आरोपी के दोनों मकानों में नोटिस चस्पा कर दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- हरिद्वार-नैनीताल, अल्मोड़ा समेत पांचों संसदीय सीटें पर बीजेपी प्रत्याशियों की बढ़त, जाने अपडेट

 

पुलिस रिकार्ड में अभी तक आरोपी मुकेश बोरा की दो ही संपत्ति सामने आई हैं। पिछले 11 दिनों से फरार चल रहे बोरा के खिलाफ संपत्ति कुर्की की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि पुलिस टीमों ने बोरा के दोनों मकानों पर नोटिस चस्पा कर दिए है। उन्होंने बताया कि अब 30 दिन का समय बाकी है। इस दौरान अगर आरोपी की गिरफ्तारी हो जाती है, तो संपत्ति कुर्की की कार्यवाही नही की जायेगी।

 

वही पुलिस ने मुकेश बोरा की अन्य संपत्तियों का रिकार्ड भी खंगालना शुरू कर दिया है। बोरा की अर्जित की हुई सम्पति कही मिलती है, तो उसे भी कुर्की की कार्यवाही में शामिल कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- एक और भ्रष्टाचारी अधिकारी को विजिलेंस की टीम ने 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात पुलिस टीमें लगाई गई हैं। हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- पीएम मीणा एसएसपी नैनीताल

 

अग्रिम जमानत नहीं अब अरेस्टिंग स्टेट की फिराक में बोला

लालकुआं कोतवाली में दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज हुए 11 दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस आरोपी मुकेश बोरा को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। कुछ दिन पहले हल्द्वानी कोर्ट से अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद आरोपी बोरा ने मंगलवार को हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका लगाई है। वही पुलिस का कहना है कि अब बोर को अग्रिम जमानत नहीं मिल सकती, क्योंकि उसके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी अब गिरफ्तारी पर रोक का आदेश हासिल करने की फिराक में है। अरेस्टिंग स्टेट भी इस शर्त पर की बहुत दर्ज मामले की जांच में पुलिस का पूरा सहयोग करेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ गृहक्लेश के चलते 24 घंटे के भीतर पति-पत्नी ने की खुदकुशी, परिवार में मचा कोहराम