उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइममौसममौसम

हल्द्वानी- शातिर नौकरानी, कारोबारी और उसकी पत्नी को सूप में नशीला पदार्थ पिलाया, फिर घर में चोरी कर के हुई रफूचक्कर, तलाश जारी

हल्द्वानी न्यूज़- कॉपी किताब के बड़े कारोबारी और उसकी पत्नी की सूप में नशीला पदार्थ पिलाकर नौकरानी ने घर में चोरी को अंजाम दिया। इस घटना में उसने दो और लोगों की मदद ली। वारदात के बाद नौकरानी समेत तीन चोर फरार हो गए हैं। पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम की साक्ष्य संकलन कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल – (दुःखद) भीषण सड़क हादसे में बुझ गए एक ही घर के दो चिराग, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
मुखानी थाना क्षेत्र के कालाढूंगी रोड में दीपक अग्रवाल अपने परिवार के संग रहते हैं। 12 नवंबर को उनके बेटे की शादी हुई है। इसलिए बेटे और बहू हनीमून पर गए थे। मंगलवार को दीपक अपनी पत्नी के साथ घर पर थे। पुलिस के अनुसार 24 दिन पहले दीपक की बेटी ने ऑनलाइन साइट से घर में काम करने के लिए नौकरानी बुलाई थी।
24 नवंबर को नौकरानी आई थी। मंगलवार की रात करीब साढ़े आठ बजे नौकरानी ने दीपक और उनकी पत्नी को सूप बनाकर दिया। सूप पीने के कुछ देर बाद दंपति बेहोश हो गया। इसके बाद नौकरानी ने दो युवकों को घर में बुला लिया और एक कमरे में लॉकअप का ताला तोड़कर सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया।
दूसरे कमरे में चोरी का प्रयास विफल रहा। इसी दौरान घर का सुरक्षा कर्मी पहुंच गया। उससे पहले महिला समेत तीनों फरार हो गए। इधर, कारोबारी और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया गया।  दोनों की हालत में अब सुधार है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।