उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्द्वानी- (गजब) यहाँ बार में दो दोस्तों ने जमकर पी शराब फिर खाया मुर्गा, बिल देख पुलिस बनकर झाड़ने लगे रौब, पढ़े पूरी खबर।

हल्द्वानी न्यूज़- हल्द्वानी में एक गजब का मामला सामने आया है। जिसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गये थे। खबर हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित एक होटल से जुड़ी है। जहाँ काठगोदाम निवासी दो युवक पहुंचे। वहां बार में दोनों ने जमकर शराब पी और चिकन भी खाया। फिर क्या था थोड़ी देर में बिल सामने आया तो दोनों हेकड़ी जमाने लगे। ओर खुद को एसओजी का जवान बताकर हंगामा काटने लगे। ऐसे में बार में हंगामे की सूचना रेस्टोंरेंट मालिक ने 100 नंबर पर दी। फिर क्या था नकली एसओजी के सामने असली एसओजी खड़ी हो गई। दोनों शराबारियों का नशा रफूचक्कर हो गया, जिसके बाद पुलिस उन्हें चौकी ले आयी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी – (बड़ी खबर) बनभूलपुरा हिंसा मामले में छह और उपद्रवी गिरफ्तार, आगजनी और पथराव में थे शामिल, अब तक 74 दंगाई गिरफ्तार

गुरूवार दोपहर को काठगोदाम निवासी दो दोस्त रामपुर रोड स्थित एक बार में पहुंचे थे। जहां दोनों ने खूब शराब पी और जमकर चिकन भी खाया। जब उनके टेबल पर 3300 रुपये का बिल आया, तो उनकी हवा खराब हो गई। ऐसे में दोनों बिल देने के लिए हंगामा करने लगे। इसके बाद उन्होंने बिल देने से इनकार कर दिया और खुद का एसओजी का जवान बताने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून:(बड़ी खबर) बीजेपी ने जारी की नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की सूची, लालकुआँ से इन्हें मिला टिकट

मौके पर हंगामा होता देख बार मैंनेजर ने एसओजी अधिकारी को फोन मिला दिया। अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कोई जवान उनकी टीम में नहीं है। इसके बाद असली एसओजी मौके पहुंची तो सिपाही को सामने देखकर दोनों का नशा उतर गया। जिसके बाद पुलिस दोनों को चौकी ले आयी। दोनों युवक काठगोदाम के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं निवासी सुधांशु का नवोदय विद्यालय में हुआ चयन, परिवार में खुशी की लहर।