उत्तराखण्डकुमाऊं,नैनीताल न्यूज़, nanital news,हल्द्वानी

हल्दूचौड़ निवासी आभा गोस्वामी मिसेज़ इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में पहुँची।

  • मिसेज इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची हल्दूचौड़ निवासी आभा गोस्वामी
  • बनी नार्थ जोन से मिसेज़ इंडिया INC की फाइनलिस्ट है।

लालकुआं न्यूज़– हल्दूचौड़ निवासी आभा गोस्वामी ने मिसेज इंडिया वर्ल्ड के फाइनल में प्रवेश करते हुए भारत की 50 सुंदर महिलाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया हैं। आभा की इस कामयाबी पर क्षेत्र वासियों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की है।

आभा गोस्वामी इस से पुर्व मिसेज़ इंडिया उत्तराखंड 2022 रह चुकी है। इस प्रतियोगिता में देश भर की 50 से ज़्यादा महिलायें भाग ले रही है। वही शो का आयोजन 13 से 19 जुलाई को श्रीलंका के कोलंबो स्तिथ होटल सिनोमन ग्रैंड में होना है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- समर्थ पोर्टल में तकनीकी खराबी के चलते फीस जमा ना होने पर MBPG के छात्रों का फूटा गुस्सा, महिला कॉलेज में की तालाबंदी

इस शो के जज पैनल में मलाइका अरोड़ा, डीनो मारिये, पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत और बॉलीवुड की कई बड़ी हस्ती रहेंगी।

आपको बताते चले मिसेज़ आभा गोस्वामी ने लगभग 8 साल उत्तराखंड ग्राम्य विकास विभाग में अपनी सेवा दी है| क्योंकि आभा के पति ललित गोस्वामी पेशे से व्यापारी है, तो वे उनको उनके बिज़नेस में भी सपोर्ट करती है। इनका हल्द्वानी में हिडन लीफ कैफ़े एंड रेस्टोरेंट भी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड - ( दुखद) गर्भवती महिला की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत,

आभा गोस्वामी अभी उत्तराखाण्ड नेक्सट टॉप मॉडल 2023 में जज रह चुकी है । आभा गोस्वामी हमेशा बेजूवानो की मदद के लिए तैयार रहती है वे हाउल नामक एनजीओ से जुड़ी है जो बेजूवानों की मदद के लिये है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बाल्य देखभाल अवकाश में सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा पूरा वेतन, सीएम धामी ने की घोषणा

वही मिसेज़ गोस्वामी पॉलीथीन प्रदूषण को लेकर काफ़ी चिंतित रहती है और समाज में इसके गम्भीर परिणामों को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।

वही आभा गोस्वामी की उक्त कामयाबी पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।