उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, देहरादून के स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी

प्रदेश के कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में  भारी से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (रिश्तों का कत्ल) यहाँ जमीन मां के नाम की तो हैवान बना बेटा, गुस्से में पिता को बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट, आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबकि, दून समेत अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने के आसार हैं। ऐसे में मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश के दौरान दिन और रात के समय अधिक सतर्क रहने की हिदायत दी है। वहीं, बारिश को देखते हुए देहरादून के स्कूलों में भी छुट्टी घोषित की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए मनीष खंडूड़ी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिलाई सदस्यता