उत्तराखण्डकुमाऊं,

यहां नदी किनारे पत्थर में खड़े होकर सेल्फी लेना पड़ा युवकों को भारी, डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम

चंपावत न्यूज़- चंपावत जिले के पूर्णागिरी में सोमवार को दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गई। नदी के किनारे पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान एक भाई का संतुलन बिगड़ गया। वहीं दूसरा भाई उसे बचाने के चक्कर में डूबा गया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  पंतजलि का पैक्ड शहद का नमूना जांच में हुआ फेल, शहद में मिली सुक्रोज की मात्रा दुगने से अधिक, लगा जुर्माना, पढ़े खबर

पूर्णागिरि क्षेत्र में सोमवार को सेल्फी लेते समय दो सगे भाई शारदा नदी में डूब गए। चंपावत ठूलीगाढ़ के पास हुए हादसे में यूपी के आंवला (बरेली) से राजू राजपूत (20) और मुकेश राजपूत (15) धाम के दर्शन करने के लिए आए थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की खोजबीन में जुटी है।

यह भी पढ़ें 👉  कर राजस्व से जुटाएंगे 26 हजार करोड़ रुपये, बढ़ते खर्चों की प्रतिपूर्ति करने की चुनौती

मिली जानकारी के अनुसार नदी के किनारे पत्थर पर खड़े होकर सेल्फी लेने के दौरान एक भाई का संतुलन बिगड़ा। वहीं दूसरा भाई को बचाने के चक्कर में डूबा गया।