उत्तराखण्डगढ़वाल,

यहाँ अचानक बोलेरो के सामने आया गुलदार, खाई में गिरा वाहन, 3 लोग घायल।

टिहरी न्यूज़– यहाँ अचानक बोलेरो के सामने गुलदार के आ जाने से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में 3 लोग घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार को देर रात करीब 1.25 बजे जौनपुर ब्लॉक के अलमस के पास बोलेरो वाहन के सामने अचानक गुलदार आ गया। इस कारण बोलेरो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार तीन लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां पुलिस विभाग में 2 इंस्पेटर सहित 24 दरोगाओं के ताबड़तोड़ तबादले, देखे लिस्ट

वाहन गिरने पर थत्यूड़ पुलिस राहत बचाव उपरकरण लेकर रेस्क्यू के लिये पहुंची। घटनास्थल पर सड़क से लगभग 60-70 मीटर नीचे खाई में वाहन संख्या यूके07 टीए 6145 महिन्द्रा (बोलेरो) गिरा हुआ था। गाड़ी में कुल तीन व्यक्ति सवार थे, जो कि घायल थे। तीनों घायलो को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर सड़क पर लाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  GOVT JOB- पोस्ट ऑफिस में निकली बम्पर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए मौका, इस तारीख तक करे आवेदन।

वाहन चालक पपेन्द्र भण्डारी पुत्र चन्दन भण्डारी उम्र 32 वर्ष व गूड्डू भण्डारी पुत्र मदन भण्डारी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम रौतू की बैली को हल्की चोट आयी थी। जिनको 108 की मदद से सीएचसी थत्यूड़, जबकि तीसरे ग्रामीण भाग सिंह पुत्र सते सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी रौतू की बैली को चोट नहीं आई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड -यहाँ घर में गला काटा हुआ युवक का शव मिला, क्षेत्र में मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार कर मसूरी अस्पताल रैफर कर दिया गया। चालक पपेन्द्र ने बताया गया कि वह मैंडखाल से अपने घर रौतू की बैली आ रहे थे कि अचानक सड़क पर गुलदार आ जाने के कारण उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।